काला हिरण मामला: जोधपुर कोर्ट में नहीं पहुंच सकेंगे सलमान खान, अगली सुनवाई 19 दिसंबर को

काला हिरण मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जोधपुर कोर्ट में नहीं पहुंच सकेंगे. कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 19 दिसंबर की रखी है. सलमान खान ने बताया है कि वह फिल्म शूट के साथ टाईअप होने की वजह से आने में असमर्थ हैं. बता दें कि सलमान खान को एक गैंगस्टर की तरफ से जान से मारने की मिली धमकी के बीच काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की एक अदालत के समक्ष शुक्रवार को पेश होना था. सलमान को जान से मारने की यह धमकी 16 सितंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए गैंगस्टर 'गैरी शूटर' ने दी, जिसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है.


सलमान खान के फैंस को मिला ये बड़ा सरप्राइज, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप


अभिनेता ने उन्हें दोषी ठहराने वाले निचली अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है. निचली अदालत ने उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. सत्र अदालत के न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने चार जुलाई को सुनवाई के दौरान खान को 27 सितंबर को अदालत के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. 


 


 


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'पिछले साल फरवरी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली इसी तरह की धमकी के चलते खान ने अदालत में पेश होने का मन बदल लिया था.' अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल बिश्नोई ने कहा कि अदालत ने पिछली सुनवाई में खान के वकील से उन्हें अदालत में पेश करने के लिए मौखिक तौर पर कहा था. खान पिछले साल मई के बाद से अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. उस वक्त उन्हें जमानत दी गई थी. 


Popular posts
42 हजार 322 लोगों की मौत: अमेरिका में यह आंकड़ा 4 हजार के पार; इटली, फ्रांस और स्पेन में एक दिन में 2 हजार लोगों ने जान गंवाई
Image
यहां ऐप के जरिए लोग डॉक्टर के संपर्क में, कोरोना का शक होने पर मेडिकल टीम घर पहुंच रही
कोरोना से अब तक 38 मौतें, लेकिन सड़कों पर 34 मौतें; इनमें से 29 मजदूर, क्योंकि वे भूख-प्यास से परेशान होकर पैदल घर निकल पड़े
Image
एयरफोर्स की महिला पायलट से छेड़छाड़, ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया
मरकज में शामिल तेलंगाना-आंध्र के हजारों लोगों की तलाश तेज, यूपी में 95% लोग ट्रेस, एमपी में 11 क्वारैंटाइन, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी
Image