तो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में टीमें मुझे समझने लगती हैं बोझ : क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अब सम्मान नहीं मिलता और अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीमें उन्हें बोझ समझने लगती हैं। गेल इस समय दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग मांजी सुपर लीग (एमएसएल) में जोजी स्टार्स से खेल रहे थे। इस लीग की छह पारियों में गेल ने 101 रन ही बनाए थे।

गेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर व किंग्स इलेवन पंजाब टीमों के भी सदस्य रह चुके हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गेल के हवाले से लिखा है, जैसे ही मैं एक-दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो ऐसा लगता है कि क्रिस गेल टीम के लिए बोझ है। उन्होंने यह बात अपनी टीम की श्वाने स्परटस के खिलाफ हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा, मैं सिर्फ इस टीम की बात नहीं कर रहा हूं। यह वो चीज है जो मैंने काफी पहले से फ्रेंचाइजी क्रिकेट में देखी है। ऐसा लगता है कि एक इंसान पूरी टीम के लिए बोझ है। मुझे सम्मान नहीं मिलने वाला है। लोग भूल जाते हैं कि आपने क्या किया है। मुझे सम्मान नहीं मिलता है। गेल ने कहा, और मैं सिर्फ इस फ्रेंचाइजी की बात नहीं कर रहा। मैं आम बात कर रहा हूं।


Popular posts
42 हजार 322 लोगों की मौत: अमेरिका में यह आंकड़ा 4 हजार के पार; इटली, फ्रांस और स्पेन में एक दिन में 2 हजार लोगों ने जान गंवाई
Image
यहां ऐप के जरिए लोग डॉक्टर के संपर्क में, कोरोना का शक होने पर मेडिकल टीम घर पहुंच रही
कोरोना से अब तक 38 मौतें, लेकिन सड़कों पर 34 मौतें; इनमें से 29 मजदूर, क्योंकि वे भूख-प्यास से परेशान होकर पैदल घर निकल पड़े
Image
एयरफोर्स की महिला पायलट से छेड़छाड़, ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया
मरकज में शामिल तेलंगाना-आंध्र के हजारों लोगों की तलाश तेज, यूपी में 95% लोग ट्रेस, एमपी में 11 क्वारैंटाइन, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी
Image