चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिलने पहुंचे रेजिडेंट डॉक्टर्स मांगों पर अड़े नगर प्रभा टीम

नगर प्रभा टीम जयपुर। प्रदेश के करीब ढाई हजार रेजीडेंट्स डाक्टरों मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। जिससे पहले सुबह रेजिडेंट का एक दल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिलने पहुंचा। इस दौरान रेजिडेंट ने अपनी मांग मंत्री के सामने रखी। जिसके बाद रेजिडेंट ने अपना फैसला जीबीएम (जनरल बॉडी मीटिंग) में चर्चा के बाद के लिए छोड़ दिया है। - रेजीडेंट्स का कहना है कि उनको वार्ता में संबंधित अफसर ने कोई हल निकालने या मांगों पर फैसले का आश्वासन तक नहीं दिया। उनकी फीस 20 गुना अचानक बढ़ा दी, उसे वापस लिया जाए। एमसीआई नियमों के अनुसार रेजीडेंट्स को या तो हॉस्टल दिया जाए या बेसिक का 16 फीसदी हाउस एलाउंस दिया जाए, लेकिन सरकार जयपुर एसएमएस के ही आधे डाक्टरों को हॉस्टल तक उपलब्ध नहीं करवा रही है। ___ इतना ही नहीं एसएमएस में 480 गार्ड तय किए लेकिन 300 ही को दोबा रामा निसिया शिक्षा सचिव द्वारा उनकी मांगों का समाधान नहीं किए जाने से नाराज होकर वार्ता में शामिल सभी सातों सरकारी मेडिकल कालेजों के रेजीडेंटस ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया


Popular posts
42 हजार 322 लोगों की मौत: अमेरिका में यह आंकड़ा 4 हजार के पार; इटली, फ्रांस और स्पेन में एक दिन में 2 हजार लोगों ने जान गंवाई
Image
यहां ऐप के जरिए लोग डॉक्टर के संपर्क में, कोरोना का शक होने पर मेडिकल टीम घर पहुंच रही
कोरोना से अब तक 38 मौतें, लेकिन सड़कों पर 34 मौतें; इनमें से 29 मजदूर, क्योंकि वे भूख-प्यास से परेशान होकर पैदल घर निकल पड़े
Image
एयरफोर्स की महिला पायलट से छेड़छाड़, ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया
मरकज में शामिल तेलंगाना-आंध्र के हजारों लोगों की तलाश तेज, यूपी में 95% लोग ट्रेस, एमपी में 11 क्वारैंटाइन, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी
Image