कोटा: डिप्टी सीएम पायलट पहुंचे पीड़ित परिवारों के बीच, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

जेके लॉन अस्पताल (JK Lawn Hospital) में 107 बच्चों की मौत (Death) के बाद शनिवार को डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) कोटा पहुंचे. पायलट ने यहां आते ही सबसे पहले पीड़ित परिवारों (Afflicted families) से मुलाकात की. इसके लिए वे सबसे पहले शहर के छतरपुरा इलाके में पहुंचे. पायलट ने इस दौरान बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद (All possible help) का भरोसा दिलाया.


सुरक्षाकर्मियों के बर्ताव सहित अन्य शिकायतें आईं सामने


डिप्टी सीएम सचिन पायलट छतरपुरा इलाके में संजय रावल के घर पहुंचे. संजय रावल के 6 महीने के पुत्र तेजस की इलाज के दौरान 23 दिसंबर को मौत हो गई थी. पायलट ने संजय रावल और उनके परिजनों से मुलाकात की. परिजनों ने डिप्टी सीएम पायलट को अस्पताल में इलाज के दौरान सुरक्षाकर्मियों के बर्ताव सहित अन्य शिकायतें की.



पायलट ने बच्चे की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट विज्ञान नगर इलाके में भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उनको ढांढस बंधाया. पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद डिप्टी सीएम पायलट जेके लोन अस्पताल का दौरा करेंगे और वहां अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.


107 बच्चों की मौत हो चुकी है


उल्लेखनीय है कि दिसबंर से लेकर 4 जनवरी तक जेके लॉन अस्पताल में 107 बच्चों की मौत हो चुकी है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान दोनों मंत्रियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था.


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है


वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी बच्चों की लगातार मौतों पर राज्य सरकार को जवाब तलब करते हुए उसे नोटिस जारी किया है. आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है. आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.


Popular posts
42 हजार 322 लोगों की मौत: अमेरिका में यह आंकड़ा 4 हजार के पार; इटली, फ्रांस और स्पेन में एक दिन में 2 हजार लोगों ने जान गंवाई
Image
यहां ऐप के जरिए लोग डॉक्टर के संपर्क में, कोरोना का शक होने पर मेडिकल टीम घर पहुंच रही
कोरोना से अब तक 38 मौतें, लेकिन सड़कों पर 34 मौतें; इनमें से 29 मजदूर, क्योंकि वे भूख-प्यास से परेशान होकर पैदल घर निकल पड़े
Image
एयरफोर्स की महिला पायलट से छेड़छाड़, ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया
मरकज में शामिल तेलंगाना-आंध्र के हजारों लोगों की तलाश तेज, यूपी में 95% लोग ट्रेस, एमपी में 11 क्वारैंटाइन, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी
Image