कोटा के जेके लॉन अस्पताल में 1 और बच्चे ने तोड़ा दम, गलत ब्लड देने से मां की भी मौत

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) शहर के जेके लॉन अस्पताल (JK Lom Hospital) में शनिवार को एक और बच्चे की मौत हो गई. इससे यहां शिशुओं की मौत (Deaths) का आंकड़ा बढ़कर 107 हो गया है. शनिवार को एक और बच्चे की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया. सात माह का ये मासूम बीते दो जनवरी को बारां (Baran) से रेफर होकर यहां आया था. वहीं अस्पताल में ही भर्ती बच्चे की मां की भी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मांगरोल निवासी ज्योति को बारां अस्पताल में गलत ब्लड (खून) चढ़ाया गया था.


स्थिति की समीक्षा करने केंद्रीय स्वास्थ्य टीम पहुंची
जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने से अब तक 107 मासूमों की मौत हो चुकी है. बच्चों की लगातार हो रही मौत की जांच करने के लिए शनिवार को केंद्र से उच्च स्तरीय टीम अस्पताल पहुंची है. ये टीम अस्पताल का दौरा कर रही है. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे जेके लोन अस्पताल का दौरा करेंगे.


लोकसभा अध्यक्ष पीड़ित परिवारों से मिले
शनिवार सुबह लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला अस्पताल में मौत के शिकार हुए बच्चों के घर पहुंचे. वो कोटा के अनंतपुरा स्थित सुभाष विहार में मृतक बच्ची के परिजनों से मिले. पीड़ित रुखसार बानो ने बीते 16 दिसंबर को एक बच्ची को जन्म दिया था. रुखसार बानो ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इलाज में बरती गई लापरवाही की वजह से 29 दिसंबर को उनकी नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया. लोकसभा बिला ने मृतक बच्ची की मां रुखसार बानो को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई.


Popular posts
42 हजार 322 लोगों की मौत: अमेरिका में यह आंकड़ा 4 हजार के पार; इटली, फ्रांस और स्पेन में एक दिन में 2 हजार लोगों ने जान गंवाई
Image
यहां ऐप के जरिए लोग डॉक्टर के संपर्क में, कोरोना का शक होने पर मेडिकल टीम घर पहुंच रही
कोरोना से अब तक 38 मौतें, लेकिन सड़कों पर 34 मौतें; इनमें से 29 मजदूर, क्योंकि वे भूख-प्यास से परेशान होकर पैदल घर निकल पड़े
Image
एयरफोर्स की महिला पायलट से छेड़छाड़, ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया
मरकज में शामिल तेलंगाना-आंध्र के हजारों लोगों की तलाश तेज, यूपी में 95% लोग ट्रेस, एमपी में 11 क्वारैंटाइन, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी
Image