प्राॅपर्टी डीलर को प्रेम जाल में फंसाकर संबंध बनाने और बाद में दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवती किरण बैरवा व उसके प्रेमी अक्षय उर्फ आशु मीणा को गिरफ्तार किया है।
आगरा रोड रामनगर कॉलोनी निवासी विश्राम बैरवा ने बीनावाला निवासी किरण (26) के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि वर्ष 2016 में किरण ने खुद को तलाकशुदा बताकर दोस्ती की। वर्ष 2017 की शुरुआत में अपने कमरे पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर बदनाम करने की धमकी देती रही और ब्लैकमेल करती रही।